Almora News:सड़क पर डामरीकरण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन और नारेबाजी

0
ख़बर शेयर करें -

विकास भवन से बेस अस्पताल तक की 12 किमी लंबी सड़क में 13 साल बाद भी सोलिंग और डामरीकरण न होने से नाराज लोगों का पारा चढ़ गया। गरगूंठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट ग्रामीणों ने सोमवार को गरगूंठ में प्रदर्शन किया।

🔹10 हजार से अधिक की आबादी को परेशान

उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2012 में सड़क का कटान हुआ लेकिन लंबे समय बाद भी इसमें सोलिंग और डामरीकरण नहीं हो सका। इससे गरगूंठ, पहल, पौधार, तलाड बाड़ी, खत्याडी समेत 10 से गांवों की 10 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

🔹समाधान न किया गया तो होगा आमरण अशन,

उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रशासन ने सड़क पर सोलिंग और डामरीकरण के लिए एस्टीमेट सरकार को भेजने का आश्वासन दिया था। अब तक सोलिंग, डामरीकरण कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर जल्द सोलिंग और डामरीकरण न हुआ तो ग्रामीण क्रमिक अनशन करेंगे। इसके बाद समस्या का समाधान न किया गया तो आमरण अशन, प्रदर्शन, चक्का जाम किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र रानीखेत की कार्यवाहीफायर स्टेशन रानीखेत ने 33/11 केवी सबस्टेशन पावर हाउस में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया

🔹प्रदर्शन में ये रहे शामिल

प्रदर्शन करने वालों में सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला, सचिव प्रकाश चंद्र, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, प्रचार समिति सचिव पान सिंह, कैलाश जोशी, गणेश लाल, आशीष बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, कमल बिष्ट, आनंद बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, धीरज बिष्ट, हिमांशु बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *