Almora News:कार्रवाई न होने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कैंपस के गेट पर जड़ा ताला,जमकर किया हंगामा

ख़बर शेयर करें -

एसएसजे परिसर में धारा 144 लागू होने के बावजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता 12 सूत्री मांगों के लिए वहां क्रमिक अनशन कर रहे हैं।

🔹फूंका प्रशासन का पुतला 

नोटिस के बावजूद इन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न होने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को परिसर में जमकर हंगामा किया।कार्यकर्ताओं ने परिसर और विवि प्रशासन का पुतला फूंका और अपर कैंपस को लोअर कैंपस से जोड़ने वाली सड़क के गेट पर ताला जड़ दिया। 

🔹मार्ग के गेट पर लगाया ताला

परिसर में धरना दे रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को परिसर प्रशासन ने बुधवार को नोटिस थमाया। इसलिए उन्होंने धरना स्थगित कर दिया लेकिन मंगलवार को नोटिस मिलने के बावजूद क्रमिक अनशन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न होने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपर कैंपस से लोअर कैंपस को जोड़ने वाले आंतरिक मोटर मार्ग के गेट पर ताला जड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने पर आज सीएम धामी के आवास पर मनेगा ‘इगास बग्वाल’

🔹दोनों संगठनों में कहासुनी 

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आंतरिक सड़क पर परिसर और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता अधिष्ठाता छात्र कल्याण से मिले। वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं की उनसे नोकझोंक हुई। इसके बाद बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता एबीवीपी के धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हुई।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

एबीवीपी के धरने पर जिला संयोजक राहुल कुमार, तुषार जोशी, नीरज बिष्ट, वरुण कपकोटी, मेघा सिंह, दिव्या राम आदि शामिल रहे जबकि पुतला फूंकने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, हर्षित दुर्गापाल, नितिन रावत, लोकेश सुप्याल, अमित बिष्ट, अमन लटवाल, कार्तिक कनवाल, नितिन मेहरा, शिवानी बिष्ट, रवींद्र नेगी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :बदरीनाथ हाईवे पर राज्य का पहला घुमावदार पुल का हो रहा निर्माण,मई 2024 तक पुल से वाहनों के संचालन का लक्ष्य

🔹आर्यन छात्र संगठन ने शुरू किया क्रमिक अनशन

पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकें उपब्ध कराने समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बुधवार से एसएसजे परिसर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने परिसर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गिरीश पांडे, उज्जवल नेगी, राहुल फुलेरा, करन नेगी, रोहित कांडपाल, हितेश भट्ट, मनीषा बिष्ट, प्रिया, बबीता आदि बैठे।