Almora News:गुस्साए आशा वर्कर्स ने सरकार से सरकारी कर्मचारी घोषित करने और उचित मानदेय देने की उठाई मांग

0
ख़बर शेयर करें -

मांगों को लेकर आशा वर्कर्स मुखर हैं।उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है।साथ ही आशा वर्कर्स ने जल्द मांगों पर गौर ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मानदेय देने व अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। मानदेय नहीं देने पर नाराजगी जताई। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि आशाओं का सरकारी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में काफी योगदान रहा है, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होगी राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक,विधानसभा पटल पर रखे जाने वाली रिपोर्टों को मिल सकती है मंजूरी

आशाओं ने सरकार से प्रोत्साहन राशि की जगह मानदेय देने, समय पर भुगतान करने, आशाओं की सेवाओं को स्थाई करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार प्रतिमाह देने आदि की मांग की। यहां विजय लक्ष्मी, नीमा जोशी, भगवती आर्या, ममता भट्ट, आनंदी मेहरा, दया आर्या, लक्ष्मी वर्मा, कमला बिष्ट, हेमा गुरुरानी, उमा आगरी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *