Almora News:लक्ष्मेश्वर बायपास में भरभराकर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा,पार्षद अमित साह ने आपदा से सम्पर्क कर तुरन्त करवाई सफाई

अल्मोड़ा-लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास आज दोपहर पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गया।इसमें जान-माल की तो कोई क्षति नहीं हुई लेकिन अचानक गिर मलवे से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंचे पार्षद अमित साह मोनू ने तुरन्त आपदा प्रबंधन से वार्ता की तथा मौके पर जेसीबी बुलवाकर तत्काल सड़क से मलवा हटाया। उन्होंने प्रशासन से मांग भी की है कि मानसून के इस मौसम में एक जेसीबी नगर क्षेत्र के लिए रिजर्व रखी जाए ताकि इस तरह की घटना होने पर तुरंत जेसीबी मौके पर पहुंच सके।इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू के साथ पार्षद अर्जुन बिष्ट चीमा, अभिजीत तिवारी,हेम चंद्र जोशी, दिनेश दानी,अतुल पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।