Almora News:खेल-कूद के साथ-साथ जागरूकता भी लमगड़ा थाने के बीट जवान पहुंचे क्रिकेट मैदान में, खिलाड़ियों को किया जागरूक- नशे से दूर रहने के दिये सुझाव
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के कोतवाली/थाना प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/ काँलेजों/ नगर/ कस्बा /ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न सस्थानों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थाना लमगड़ा के नेतृत्व में बीट जवानों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मंचों द्वारा आम जनमानस को लगातार जागरूक किया जा रहा हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 07.01.2026 को बीट पुलिसकर्मी द्वारा ग्राम कपकोट और गेलाकोट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ियों एवं अन्य लोगों को नशा मुक्त जीवन के तहत नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही जीवन में खेल की महत्ता को बताते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान खिलाड़ियों व उपस्थित लोगों को उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” की जानकारियां देते हुए साइबर क्राइम से बचाव, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग,नये आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’,भारतीय साक्ष्य अधिनियम), सत्यापन की जानकारियां देकर विभिन्न हेलपलाइन नंबर डायल 112, साइबर हेल्प 1930 इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वस्थ व उज्जवल भविष्य बनाने के साथ सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने एवं अपने आस पास के लोगों को भी नशे से दूर रहने व जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
