Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना सोमेश्वर ने सोमेश्वर बाजार में लगाई जागरुकता पाठशाला उपस्थित जनमानस को नशा मुक्त जीवन जीने और दूसरो को नशा न करने के लिये किया प्रेरित

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14.02.2025 को सोमेश्वर बाजार में उपस्थित जनमानस को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए जीवन में कभी नशा न करने और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अलावा यातायात नियमों, साईबर अपराध, नये कानूनों तथा सभी को किरायेदार सत्यापन की अपील की व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।