Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना दन्या ने 02 वारण्टी को किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 27.05.2025 को थानाध्यक्ष दन्या श्री जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या- 60/2025 अन्तर्गत धारा 115(2)/117(2) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राकेश कुमार उम्र- 26 वर्ष पुत्र स्व0 फकीर राम निवासी ग्राम बेलक पो0 कफलनी थाना दन्या जनपद अल्मोडा व अभियुक्ता कु0 पूनम उम्र-23 वर्ष पुत्री स्व0 फकीर राम निवासी उपरोक्त को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
🌸दन्या पुलिस टीम-
1- अपर उ0नि0 श्रीमती बीना कौर
2- म0कानि0 सुश्री इमला बोरा
3- होमगार्ड श्री उमेश कांडपाल