Almora News:कुमाऊँ रेजिमेन्ट हेडक्वाटर रानीखेत में हुआ अल्मोड़ा पुलिस के जवानों का सम्मान

0
ख़बर शेयर करें -

रानीखेत आर्मी एरिया में हुई चोरी का त्वरित खुलासा करने वाली कोतवाली रानीखेत टीम को KRC ब्रिगेडियर ने स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंट कर थपथपाई पीठ

विगत माह 27 अक्टूबर को आर्मी एरिया में हुई चोरी का त्वरित खुलासा कर लगभग पौने चार लाख रुपये के चोरी का माल बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोतवाली रानीखेत व एसओजी के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को आज दिनांक 18.11.2025 को कुमाऊँ रेजिमेन्ट हेडक्वाटर रानीखेत के ब्रिगेडियर श्री संजय कुमार यादव द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान ब्रिगेडियर कुमाऊँ रेजिमेन्ट द्वारा पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही को सराहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:झिझाड़ वार्ड में रास्ते पर पड़ी पेयजल लाइने बन रही थी जी का जंजाल,पार्षद अमित शाह ने जल संस्थान के साथ समन्वय कर शिफ्ट करवाई पेयजल लाइन,स्थानीय लोगों को राहत

🌸सम्मानित पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री अशोक धनकड़
2. व0उ0नि0 श्री कमाल हसन
3. उ0नि0 श्री बृजमोहन भट्ट
4. हेड कानि0 श्री अवेधश कुमार
5. कानि0 श्री अहसान अली
6. कानि0 श्री कमल गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *