Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस चला रही है जागरुकता अभियान थानाध्यक्ष लमगड़ा ने क्रिकेट मैदान में, खिलाड़ियों को किया जागरूक- नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवनशैल अपनाने के लिये किया प्रेरित

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के कोतवाली/थाना प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/ काँलेजों/ नगर/ कस्बा /ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न सस्थानों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.01.2026 को थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री प्रमोद पाठक द्वारा छड़ौजा क्रिकेट मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ियों एवं अन्य लोगों को नशा मुक्ति व जागरुकता अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुए नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित किया गया।
इस दौरान खिलाड़ियों व अन्य लोगों को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके खेल प्रदर्शन, भविष्य और परिवार पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। खिलाड़ियों व अन्य लोगों से अपील की गयी कि नशे से दूर रहकर अनुशासन, मेहनत और खेल भावना को अपनाएँ तथा समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करेँ।
इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों व उपस्थित लोगों को साइबर अपराध से बचाव, यातायात के नियम, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, नये आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’,भारतीय साक्ष्य अधिनियम), सत्यापन की जानकारियां देकर विभिन्न हेलपलाइन नंबर डायल 112, साइबर हेल्प 1930 इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *