Almora News :अल्मोड़ा पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर निकाली मतदाता जागरुकता बाईक रैली,सीओ अल्मोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को किया रवाना

0
ख़बर शेयर करें -

मतदाता जारुकता शपथ लेकर अल्मोड़ा पुलिस बल के जवानों व जिला प्रशासन के अधि0/कर्म0गणों ने रैली में किया प्रतिभाग

मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिये किया प्रेरित

आज दिनांक 16/04/2024 को अल्मोड़ा पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनपद के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बाईक रैली का आयोजन किया गया।  

जिला अधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा श्री विनीत तोमर व एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों व गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गयी। इसके उपरान्त सीओ अल्मोड़ा द्वारा रघुनाथ सिटी माँल से मतदाता जागरुकता बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली मालरोड चौघानपाटा, केमू स्टेशन,टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहा, लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाई पास से होते हुए लोअर माल रोड, बेस तिनाराधार, होटल मैनेजमेंट करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी माँल पर सम्पन्न हुई । 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे सरकारी कर्मचारी

 बाईक रैली का उद्देश्य आम जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरुक करना था, रैली के दौरान लाउड हेलर के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही आश्वस्त किया गया कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें।  

बाईक रैली में सीएफओ अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुवंर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अरुण बंग्याल, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड केमिस्ट एसोशिएसन/उत्तराखण्ड बैंटमिंटन एसोशिएसन के जनरल सेकेट्री श्री बी0एस0 मनकोटी, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक एलआईयू अल्मोड़ा श्री कमल कुमार पाठक, यातायात निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक दूरसंचार अल्मोड़ा श्री उमाशंकर पाण्डे, यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता, एफएसओ श्री महेश चन्द्र, थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री मीना आर्या, चौकी प्रभारी एनटीडी श्री रमेश सिंह नेगी कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी साईबर सैल म0उ0नि0 श्रीमती कुमकुम धानिक, म0उ0नि0 एलआईयू श्रीमती सुमन, प्रभारी मीडिया सैल/पीआरओ श्री सुनील धानिक, लाईन सुबेदार श्री मोहित कुमार, म0उ0नि0 श्रीमती सोनू बाफिला महिला थाना, जिला समन्वयक स्वीप श्री विनोद राठौर, श्री राजेश मठपाल सहित अल्मोड़ा पुलिस व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *