Almora News :मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे एक घंटा रहा बंद,चौसली गांव में भारी बारिश से एक आवासीय मकान हुआ ध्वस्त

0
ख़बर शेयर करें -

मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे एक घंटा रहा बंद, फंसे रहे यात्रीअल्मोड़ा। जिले में मौसम के बदले मिजाज ने फिर से आफत फैलाई। जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में तेज बारिश हुई, इससे जनजीवन प्रभावित रहा।

हवालबाग विकासखंड के चौसली गांव में भारी बारिश से एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया, इसके मलबे में छह से अधिक बकरियां दब गईं। वहीं, छह से अधिक मकानों में मलबा घुस गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, पहाड़ी से मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे बंद हो गया और सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे रहे। एक घंटे तक आवाजाही ठप रही और यात्रियों को वाहनों में बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा।

बुधवार सुबह चटक धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद आसमान बादलों से घिर गया और कुछ देर में ही बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय सहित सोमेश्वर, स्याल्दे, जागेश्वर, चौखुटिया में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। नदी-नाले उफान पर आ गए और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  International News:सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर पहुंचे रूस,रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी शरण

बारिश ने चौसली गांव में आफत फैलाई। यहां बारिश के बाद पहाड़ी से निकला मलबा सैलाब बनकर घरों में पहुंच गया। भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से भगवंत सिंह का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया और गोठ में बंधी छह से अधिक बकरियां, घर में रखा सारा सामान, नकदी मलबे में दब गया। गांव में छह से अधिक घर मलबे से पट गए। ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर भागे, इससे बड़ी घटना होने से बच गई।

सूचना के बाद राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित भगवंत के परिवार को पड़ोसियों के यहां शिफ्ट किया। देर रात तक राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीम लोगों की सुरक्षा में जुटी रही। इसी गांव के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई और दोनों तरफ सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे रहे। सूचना के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कराई। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे बंद हो गया था, इसे खोल दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  International News:भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 185, भारत तीसरे नंबर पर,एक दशक में बढ़कर दोगुनी हो गई संख्या

💠सेना के वर्कशॉप की छत में गिरा पेड़

अल्मोड़ा। नगर के पास कैंट एरिया में मंगलवार देर शाम अंधड़ से सेना के वर्कशॉप की छत पर एक पेड़ गिर गया। संयोग से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूचना के बाद फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाया। हालांकि इस घटना में वर्कशॉप को नुकसान पहुंचा है। संवाद

चौसली गांव में भारी बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया और छह से अधिक बकरियां मलबे में दब गईं। छह से अधिक घरों में मलबा घुसा है। प्रभावित परिवार को शिफ्ट किया गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। -एसपी टम्टा, राजस्व उपनिरीक्षक, चौसली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *