Almora News:अल्मोड़ा जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर होने से नहीं हो पा रहे है अल्ट्रासाउंड, मरीज हो रहे परेशान

अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के न होने से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है, खासकर अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं के लिए.
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट आज अवकाश पर गए हुए हैं। इससे आज जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच कर लिए आए मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इससे मरीज काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जांच के लिए उन्हें निजी या बेस अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है।