Almora News:अल्मोड़ा: अरोमा ऑटोमोबाइल्स के सामने वर्षों से बंद कलमठ को खोलने की कवायद तेज, पार्षदों की पहल पर प्रशासन सक्रिय

अल्मोड़ा नगर में अरोमा ऑटोमोबाइल्स के सामने स्थित एक महत्वपूर्ण कलमठ (छोटा पुलिया) लंबे समय से बंद पड़ा था, जिससे स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यह कलमठ क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था और यातायात सुगमता के लिए अत्यंत आवश्यक था, लेकिन वर्षों से उपेक्षित स्थिति में होने के कारण यह पूरी तरह बंद हो चुका था।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय पहल करते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। वार्ड के पार्षद अमित साह ‘मोनू’ और पार्षद अर्जुन बिष्ट ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाते हुए संबंधित विभागों का ध्यान आकर्षित किया। शिकायत दर्ज होने के बाद मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) अंकित सिंह, नगर निगम के जेई रावेंद्र सिंह मिनीका टाकुली और अमीन बसंत बल्लभ पांडेय मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलमठ की जमीनी स्थिति का गहन अध्ययन किया गया, जिसमें पाया गया कि कलमठ के भीतर गाद, मलबा और कूड़ा जमा हो जाने से जल प्रवाह पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। साथ ही, इसके ऊपर का मार्ग भी खस्ताहाल हो चुका है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों को परेशानी हो रही है।
स्थलीय निरीक्षण के उपरांत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता ने जानकारी दी कि यह कार्य विभाग की प्राथमिकता में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कलमठ की सफाई, मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी टीम से रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्य योजना तैयार कर निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा।
पार्षद अमित साह ‘मोनू’ ने बताया कि यह कलमठ वार्डवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और वह लंबे समय से इसकी सुध लेने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। वहीं, पार्षद अर्जुन बिष्ट ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए यह कार्य अत्यावश्यक है और वे इसकी सतत निगरानी करेंगे ताकि इसमें किसी प्रकार की देरी न हो।
स्थानीय नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यदि यह कलमठ शीघ्र खोला जाता है तो जलभराव, दुर्गंध और आवागमन की समस्याओं से उन्हें राहत मिलेगी।
इस घटनाक्रम से यह संदेश जाता है कि यदि जनप्रतिनिधि और नागरिक मिलकर पहल करें तो वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव है। अब क्षेत्रीय जनता को उम्मीद है कि यह कार्य जल्द ही धरातल पर उतरकर लंबे समय से चली आ रही परेशानी का अंत करेगा।