Almora News:44 दिनों के आंदोलन के बाद आखिरकार मौके पर पहुंची वर्ल्ड बैंक की टीम
राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खूंट धामस, चांन,रौन डाल, सेनार को जोड़ने वाली सड़क और कोसी नदी पर पुल को लेकर केआखिरकार वर्ल्ड बैंक की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची इस मौके पर पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मौजूद रहे और ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही जिसमें वर्ल्ड बैंक के सदस्यो द्वारा विभिन्न प्रकार के जानकारियां क्षेत्र वासियों से ली गई और इस पुल के बनने के बाद होने वाले लाभ को भी और इसके महत्व को भी जनता से जाना गया , क्षेत्र वासियों ने अपना मत रखते हुए कहा कि यदि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाती है तो निश्चित तौर पर पूरा क्षेत्र इसे लाभान्वित होगा और इस प्रयास की सराहना की जाएगी इस अवसर पर कई व्यक्ति जो आंदोलन में शामिल थे वह भी मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से, विनय किरोला, मदन सिंहबिष्ट, सुरेश तिवारी, ,सुशील साह, वैभव पांडे,अर्जुन सिंह, त्रिलोक सिंह कार्की, समेत कई लोग मौजूद थे।