Almora News:गोद लिये गांव को महिला थाना द्वारा किया गया जागरूक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को दिये लाभप्रद जानकारियां
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न सस्थानों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.08.2025 को निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी, थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा गोद लिये गये सेल गांव नियर एनटीडी अल्मोड़ा में जाकर गांव के नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान श्रीमती चंद्रिका तिवारी के साथ मिलकर गांव के संभ्रांत व्यक्ति/महिलाओं वह समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक / चौपाल लगाकर समाज में हो रहे अपराधों को समझने व उन अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु सुझाव दिये गये। साथ ही साइबर फ्रॉड, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह एवं महिला अपराध,यातायात के नियम एवं नवीन कानूनों में महिला सुरक्षा प्रावधान के संबंध में जागरूक किया गया।
🌸इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारियां देकर जागरूक किया गया।
डायल-112,
🌸महिला हेल्प लाईन नंबर-1090
🌸साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930,
🌸चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098
🌸आपदा हेल्पलाइन नम्बर-1070