Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

शासन ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए अल्मोड़ा। जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 बांडधारी चिकित्सकों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोई छह महीने तो कोई चिकित्सकों सालों से ड्यूटी से गायब चल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। अनुबंध के तहत इन चिकित्सकों को निश्चित अवधि तक सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देना अनिवार्य हैं। सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।