Almora News:27सितंबर को दुग्ध समिति सचिवों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन अल्मोड़ा में होगा आयोजित
अल्मोड़ा 21 सितंबर आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह विष्ट ने बताया है कि 27सितंबर को दुग्ध समिति सचिवों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन अल्मोड़ा में आयोजित होगा जिसमें सचिवों की राज्य स्तरीय कमेटी के गठन के साथ साथ-साथ सचिवों,दुग्ध उत्पादकों की शासन तथा दुग्ध संघों के स्तर पर लंबित मांगों पर कार्यवाही के लिए दबाव बनाने हेतु आंदोलनात्मक रणनीति तैयार की जायेगी।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिगत लंबे समय से सचिव, सचिव प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, बीमा,पी एफ की सुविधा, सचिवों को योग्यतानुसार दुग्ध संघों में नियुक्ति सहित दुग्ध उत्पादकों को उचित दुग्ध मूल्य,समय से भुगतान की मांग कर रहे हैं किन्तु शासन और दुग्ध संघों में बैठे अधिकारी मांगों पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और न ,ही प्रकाश में आये भ्रष्टाचार पर कार्यवाही कर रहे हैं इसलिए सभी सचिवों को एक जुट होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है उन्होंने सभी सचिवों से 27सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में 11बजे अल्मोड़ा गांधी पार्क पहुचने की अपील की है।