Almora News :अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एक बड़ी उपलब्धि,अब पैलेटिव केअर यूनिट खुलने से ग्रामीण लोगो में लाइलाज रोगियों को इलाज के साथ होगी देखभाल
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एक बड़ी उपलब्धि
अब पैलेटिव केअर यूनिट खुलने से दूरदराज के ग्रामीण लोगो में लाइलाज रोगियों को इलाज के साथ देखभाल भी होगी साथ ही मॉर्फिन व अन्य दर्द निवारक इंजेक्सन भी होंगे उपलब्ध जिसको लेकर आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सको नर्सो व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया
डॉ उर्मिला पलड़िया विभागध्यक्ष अल्मोड़ा मेडीकल कॉलेज ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मॉर्फिन इंजकेशन का लाइसेंस मिल गया है जिससे अब विमारी ग्रसित मरीजों को अब अल्मोड़ा लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि अब लाइलाज विमारी वाले लोगो को पैलेटिव केअर यूनिट द्वारा मानसिक व सामाजिक तौर पर सहयोग किया जाएगा जो अल्मोड़ा के लोगो के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी प्रधानाचार्य सीपी भैसोड़ा, डॉ अनिल पांडेय डॉ उर्मिला पलड़िया विभागध्यक्ष डॉ आदित्य चौहान डॉ अर्जुनदेव राजन डॉ राहुल सिंह राजेन्द्र दत्त विलजवां.