Almora News:जिले के 72 सरकारी इंटर कॉलेज जगमगाएंगे सोलर लाइटों से, लगाए जाएंगे सोलर प्लांट
जिले के 72 सरकारी इंटर कॉलेज सोलर लाइटों से जगमगाएंगे। इसके लिए उरेडा की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद उरेडा की ओर से इन स्कूलों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।
उरेडा की ओर से सरकारी विभागों में फ्री में सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। ताकि सोलर प्लांट से विभाग बिजली का उत्पादन कर सकें और बिजली के लिए उन्हें ऊर्जा निगम पर निर्भर नहीं रहना पड़े, लेकिन इसके लिए खुद का भवन होने, भवन की छत पर निर्माण कार्य ना चलने और बीस साल तक निर्माण कार्य शुरू करने की भी तैयारी ना होने जैसी शर्ते भी अनिवार्य थी। योजना के तहत उरेडा की ओर से जिले के सरकारी स्कूलों से भी प्रस्ताव मांगे गए थे। इस पर जिले के 72 इंटर कॉलेजों की ओर से उरेडा को प्रस्ताव भेजे गए। अब इन प्रस्तावों को उरेडा की ओर से शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही इन प्रस्तावों के मंजूर होने की उम्मीद है। इसके बाद इन स्कूलों में सोलर प्लांट लगने का कार्य शुरू हो जाएगा। सोलर प्लांट लगने से यह स्कूल खुद ही बिजली उत्पादित कर सकेंगे। साथ ही उस बिजली का विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल भी कर सकेंगे। सोलर प्लांट लगने से उन्हें बिजली बिल के भुगतान की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।