Almora News :लोकसभा चुनाव को लेकर 676 कर्मियों को बताई गईं मतदान प्रक्रिया की बारीकियां
लोकसभा चुनाव को लेकर 676 कर्मियों को प्रशिक्षण देकर मतदान प्रक्रिया की बारीकियां बताई गईं। अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के 340 मतदान कर्मियों को एसएसजे परिसर सभागार और सोमेश्वर विधानसभा के 336 मतदान कर्मियों को उदय शंकर नाट्य अकादमी में ईवीएम और वीपीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराना सभी कर्मियों का दायित्व है। सभी को संवेदनशीलता से काम कर निर्वाचन प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाना होगा। निर्वाचन में लापरवाही का कोई स्थान नहीं है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से मदद ली जा सकती है। आयोग से मिले दिशा-निर्देशों का सभी को पालन करना होगा। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को मतदान की शपथ भी दिलाई। मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर, राजेश बिष्ट, कपिल नयाल, हेम जोशी, अशोक कुमार, महेंद्र भंडारी, सवित जनौटी, भुवन चंद्र पांडे ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।