Almora News:स्व आशा भट्ट स्मृति बाल मेले में 37 स्कूलों के 509 बच्चों ने की भागीदारी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा । बाल दिवस के अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति तथा बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी द्वारा मैसर्स दिनेश फार्मेसी के सहयोग से रैमेजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में 16 नवंबर को आयोजित स्व. आशा भट्ट स्मृति बाल मेला 2025 में अल्मोड़ा के 37 स्कूलों के 509बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभ में बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने स्व.आशा भट्ट के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. आशा भट्ट एक नवाचारी शिक्षिका होने के साथ ही साहित्यकार भी थी। वे हमेशा गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करती रहीं। उदय किरौला ने छोटे बच्चों को खेल भी कराए।
क्यों जरूरी है कुमाउनी भाषा, जब मुझे गुस्सा आता है, कूड़ा केवल कूड़ादान में डालें, बहुत खराब होते हैं बम पटाखे, हमारे क्षेत्र का विधायक, क्या वृद्धाश्रम जरूरी है,मुझे अपने शिक्षकों से कहना है, सभी धर्मों का सम्मान करें आदि विषयों पर प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता कराई गई। प्राथमिक वर्ग की चित्रकला का विषय ‘फूल का पेड़, जूनियर वर्ग की चित्रकला के लिए ‘अल्मोड़ा का दशहरा’ तथा सीनियर वर्ग की चित्रकला के लिए ‘उत्तराखंड के पारंपरिक आभूषण’ विषय दिया गया। प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की त्वरित भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक बच्चे को तत्काल अलग-अलग विषय दिया गया। जूनियर चित्रकला प्रतियोगिता में काव्या राना प्रथम, मनीषा रौतेला द्वितीय तथा गायत्री जोशी तृतीय, त्वरित भाषण में मनीषा रौतेला प्रथम, प्रीतिका गैड़ा द्वितीय, काव्य राना तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में यशस्वी जोशी प्रथम, गरिमा बोरा द्वितीय, रक्षिता आर्या तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में कुनाल सिह नेगी प्रथम, तनवी भोजक द्वितीय, मन्नत गाड़िया, कृतिका बिष्ट तृतीय तथा निबंध में शुभम सिंह जलाल प्रथम, साक्षी बिष्ट द्वितीय तथा हिमांशी रौतेला तृतीय , त्वरित भाषण हिमांशी रौतेला प्रथम, शुभम सिह जलाल द्वितीय, साक्षी बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में योगिता तिवारी प्रथम, संजना कुमारी द्वितीय मानस मेहरा तृतीय, त्वरित भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्य बंगारी प्रथम, रितिका टम्टा द्वितीय, मीनल जलाल तृतीय स्थान पर रहीं। बच्चों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र तथा बालसाहित्य उपहार में दिया गया।
विभिन्न सत्रों का संचालन नीरज पंत, उदय किरौला, प्रमोद तिवारी, नरेंद्रपाल सिंह, डॉ. धाराबल्लभ पांडे‘आलोक’ ने किया। सर्वश्री गोपालसिंह गैड़ा,नीलम नेगी, भगवतसिह बगडवाल, कमला विष्ट, पूरनचंद्र पांडे, चंद्रकला वर्मा, हेमा पंत, मंजू भोज, अशोक पंत, डॉ. पवनेश ठकुराठी, संग्राम सिह अजरा परवीन, मनोज बिनवाल, सोनू प्रजापति, रेशमा परवीन, डॉ. नीलम बिष्ट,रेखा वर्मा, हर्षिता जोशी,भगवती गुसाईई, डॉ. डी.एस. बोरा, डॉ. रमेशसिंह दानू, मनोज बिनवाल, भुवन मिश्रा,कमलेश जोशी, मीना शर्मा, गणेश दत्त भट्ट,सतीश भट्ट, मनोज कुमार जोशी, दिनेश पांडे, योगेंद्रसिंह जलाल, लता नेगी, हेमलता वर्मा,चंद्रमणी भट्ट आदि ने मूल्यांकन में सहयोग किया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डी.आर.डी.ओ. के सेवानिवृत्त उप निदेशक तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत पांडेय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं मंचों को मंच प्रदान करने के लिए गैर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित कई बातें बताई। समारोह की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष प्रो. विजया ढौढियाल ने की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पूर्व प्राचार्य गोपालसिंह गैड़ा,कैमिस्ट एशोसियेशन अल्मोड़ा के पूर्व सचिव ललित मोहन भट्ट,पूर्व प्रधनाचार्य नीलम नेगी, पहरू संपादक डॉ. हयातसिंह रावत, आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के डॉ. एन.एस.बिष्ट, मनु रानी, कंचन तिवारी, जया पंत, नीरजा जोशी,डॉ. कंचन वर्मा, मनोज कुमार जोशी, पंकज कुमार जोशी,डॉ.मनीष पांडे, धर्मा बंगारी आदि उपस्थित थे। प्रतिभागियों को डॉ. हयातसिह रावत तथा श्याम पलट पांडेय के सौजन्य से साहित्य उपहार में दिया गया। अंत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(उदय किरौला) संपादक बालप्रहरी दरबारीनगर,अल्मोड़ा,उत्तराखंड
मोबाइल – 9412162950

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *