Almora News :03 मूल्यांकन केंद्रों में उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर की 1.10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

ख़बर शेयर करें -

03 मूल्यांकन केंद्रों में उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 सेअल्मोड़ा। शिक्षा विभाग उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है।

होली पर्व के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। तीनों केंद्रों में करीब 310 परीक्षक एक लाख 10 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांचेंगे। होली के बाद 27 मार्च से हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा।

जिले में जीजीआईसी अल्मोड़ा, जीआईसी चौखुटिया, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की करीब 1.10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। अल्मोड़ा और रानीखेत में हाईस्कूल, इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। जबकि चौखुटिया मूल्यांकन केंद्र में सिर्फ हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय से मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को ड्यूटी के लिए पत्र आवंटित हो गए हैं। बुधवार से तीनों स्थानों पर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तरखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त,कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित

💠मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की चेतावनी

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री माधो सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार उनके साथ छलावा कर रही है। वर्ष 2017 से पदोन्नति नहीं हुई है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बतौर सरकार के प्रतिनिधि संगठन को शीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने का आश्वासन दिया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ। 1350 प्रधानाचार्यों के पदों के सापेक्ष 960 पद रिक्त हैं। जिससे विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन है। जिससे विद्यालय की छात्र संख्या पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति सूची जारी न होने पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रत्येक व्यक्ति को मिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ:धन सिंह रावत

कोट- जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों में हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।- अंबा दत्त बलोदी, सीईओ अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *