Almora News :मांगों को लेकर शिक्षकों ने शुरू करा धरना-प्रदर्शन, किया कार्य बहिष्कार

0
ख़बर शेयर करें -

सोमवार से जिले भर के राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।पदोन्नति से प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने, 5400 ग्रेड-पे वालों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने सहित 33 सूत्री मांगों को लेकर जिले भर के राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में कार्य बहिष्कार किया।इस दौरान उन्होंने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव में भागीदारी न निभाने का संकल्प लिया। शिक्षकों के कार्य बहिष्कार से शिक्षण कार्य भी प्रभावित रहा। 

🔹सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

जिले भर के शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय पहुंचकर एक घंटे कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। जिला मुख्यालय में शिक्षकों ने जीजीआईसी में संघ के प्रांतीय सदस्य नंदा बल्लभ पांडे के नेतृत्व में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  National News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन देशों का दौरा हुआ पूरा,गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम

🔹सरकार इन मांगों पर गौर नहीं कर रही 

पांडे ने कहा कि प्रधानाचार्य के रिक्त पद पदोन्नति से भरने, एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाचार्य पर पद पदोन्नति, कनिष्ठ-वरिष्ठ शिक्षक का समान वेतन निर्धारण, यात्रा अवकाश देन, 5400 ग्रेड पे वाले शिक्षक को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों पर शिक्षक लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार इन मांगों पर गौर नहीं कर रही है। 

🔹शिक्षको ने दी चेतावनी 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ सल्ट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को रामनगर जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि शिक्षक सरकार को नींद से जगाने के लिए शिक्षण कार्य करते हुए विद्यालयी कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर संघ के जिला संगठन मंत्री मदन सिंह भंडारी, जिला महिला संगठन मंत्री रैना अधिकारी, ब्लाॅक अध्यक्ष डॉ. गोविन्द सिंह रावत, शाखा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट, शाखा मंत्री डॉ. राजेन्द्र रावत, जिला संरक्षक जगदीश पांडेय, राजेन्द्र बिष्ट, आरपी पंत, राजेश बिष्ट, सुंदर सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *