Almora News :चालक और परिचालक नहीं होने से रोडवेज बसों के पांच रूटों पर संचालन ठप
चालक और परिचालक नहीं होने से रोडवेज बसों का संचालन नहीं कर पा रहा है। बसें नहीं चलने से यात्रियों और पर्यटकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। यात्री टैक्सियों का सहारा लेने को मजबूर हैं।
उत्तराखंड परिवहन निगम चालकों और परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। चालक और परिचालक नहीं होने से बसों के पांच रूटों पर संचालन ठप है। गर्मी के मौसम में दूर-दूर से पर्यटक कसार देवी, जागेश्वर, रानीखेत, बिनसर आदि जगहों पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। हर रोज केमू की बसें पैक होकर जा रही हैं। यात्रियों के लिए सीटें मिल पाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं, रोडवेज की बसें नहीं चलने से यात्री परेशान हैं। मंगलवार को अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-मांसी, बेतालघाट-दिल्ली और अल्मोड़ा-देहरादून के एक रूट पर बसों का संचालप नहीं हुआ। बसें नहीं चलने से दिल्ली, देहरादून आदि जगहों को यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। एआरएम विजय तिवारी ने बताया कि चालक और परिचालकों की कमी से संचालन नहीं हो पा रहा है। कमी को पूरा करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.