Almora News:नगर में पंपों पर खत्म हो गए पेट्रोल डीजल, वाहनों को झेलनी पड़ी मुसीबत

0
ख़बर शेयर करें -

इन दिनों पर्यटन के साथ शादी-विवाह का सीजन होने के कारण पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ गई है। यही कारण है क‍ि अल्मोड़ा में पेट्रोल पंपों पर एक टैंकर तेल दो दिन में समाप्त हो जा रहा है।

🔹नगर में पांच से अधिक पंप संचालित 

त्योहारी सीजन में नगर के अधिकांश पंप में पेट्रोल खत्म होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। वाहन चालक पेट्रोल के लिए एक से दूसरे पंप भटकते रहे। नगर में वाहन चालकों की जरूरत को पूरा करने के लिए पांच से अधिक पंप संचालित होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना सल्ट टीम ने चलाया टैक्सी, बसों आदि का औचक चेकिंग अभियान चैकिंग के दौरान वाहन चालकों/ परिचालकों व यात्रियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरुक

🔹सोमवार को इनमें से अधिकांश पंप में पेट्रोल नहीं मिला। 

माल रोड के दोनों प्रमुख पंपों में पेट्रोल खत्म हो गया और पंप संचालकों को पेट्रोल खत्म होने का बोर्ड चस्पा करना पड़ा। दो पहिया और चौपहिया वाहन चालक पेट्रोल के लिए पंप पर पहुंचे लेकिन उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी। वाहन चालक पेट्रोल मिलने की उम्मीद में एक से दूसरे पंप भटकते रहे। इक्का-दुक्का पंप में पेट्रोल मिलने की सूचना मिलने पर वाहन चालक इन पंप पर दौड़ पड़े।

🔹देर शाम पहुंचा टैंकर 

इससे यहां वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वाहनों का दबाव अधिक होने से इनमें भी कुछ देर बाद ही पेट्रोल खत्म हो गया और वाहन चालकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। माल रोड स्थित एक पंप संचालक ने बताया कि बीते रविवार को डिपो से टैंकर में पेट्रोल नहीं भर सका। इससे आपूर्ति गड़बड़ा गई। वहीं देर शाम टैंकर पहुंचने से पंप में पेट्रोल मिलना शुरू हुआ और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चोटियों पर हुआ हिमपात, निचले इलाकों में बड़ी ठिठुरन

🔹पंप में पेट्रोल खत्म होने की जानकारी नहीं है। पंप संचालकों से वार्ता कर जानकारी ली जाएगी। – मुकेश पाल, जिला पूर्ति अधिकारी, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *