Almora News:थानाध्यक्ष लमगड़ा ने रामलीला के मंच से मायावी साइबर ठगों से बचने के बताये उपाय
रामलीला देखने आये लोगों को मिली साइबर,महिला सुरक्षा,नवीन कानूनों सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां
श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को जनपद में वृहद जनजागरुकता अभियान चलाकर जनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिये गये है।
कल दिनांक 10/11/2025 को
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री प्रमोद पाठक द्वारा छड़ौजा लमगड़ा में रामलीला मंचन के दौरान उपस्थित स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों,गणमान्य व्यक्तियों,महिलाओं,युवाओं,बच्चों को आधुनिक तरीकों से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
साथ ही नशे के दुष्परिणामों से आगाह किया और नवीन कानून,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों,उत्तराखंड पुलिस एप,गौरा शक्ति,साइबर हेल्पलाइन 1930,महिला हेल्पलाइन 1090 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
