Almora News:उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तहसील मुख्यालय द्वाराहाट में तहसील द्वाराहाट,चौखुटिया व रानीखेत के राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

0
ख़बर शेयर करें -

उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तहसील मुख्यालय द्वाराहाट में तहसील द्वाराहाट,चौखुटिया व रानीखेत के राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया |उक्त सम्मान समारोह में  चेतना नेगी ब्लॉक प्रमुख चौखुटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही | सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सभी आंदोलनकारियों के आगमन पर उनका परंपरागत मसकबीन कि ध्वनि से स्वागत कर व पुष्पमाला पहना कर किया गया | कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद आंदोलनकरियों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया |  सभी आंदोलनकारी व मुख्य अतिथि गणों का स्वागत संबोधन  तितिक्षा जोशी तहसीलदार द्वाराहाट द्वारा  किया गया तथा  अशोक नगरकोटी राजस्व उपनिरीक्षक ईडा द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन का संक्षिप्त परिचय दिया गया। उपस्थित राज्य आंदोलनकारी हेम रावत,  उमराव सिंह नेगी , धन सिंह रावत , कैलाश भट्ट,  भगवत सिंह , चंदन सिंह नेगी तथा  मनोज अधिकारी द्वारा उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव पर अपने अनुभव साझा किए गए तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी  पुरनचंद कांडपाल व मोहन चंद तिवारी द्वारा संस्मरण व संबोधन दिया गया | अतीत के वैभव को गौरवशाली भविष्य  से जोड़ने की साझी कामना की गई तथा एक हरित,स्वस्थ, शिक्षित, सुसंस्कृत तथा समृद्ध उत्तराखंड के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया गयाl उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों तथा क्षेत्र अंतर्गत दिवंगत राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों का मुख्य अतिथि एवं उपजिलाधिकारी   द्वाराहाट ,पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत,तहसीलदार द्वाराहाट व तहसीलदार रानीखेत द्वारा शॉल पहना कर सम्मानित किया गया | उक्त अवसर पर सुरभि पंत संगीत शिक्षिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट द्वारा राष्ट्रीय गान का गायन किया गया तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना जौनसारी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया | सुनील कुमार उपजिलाधिकारी द्वाराहाट द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया,अंत में मुख्य अतिथि व राजकीय इंटर बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया|

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *