Almora News:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग अल्मोड़ा द्वारा नगर प्रमुख अजय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया महिला गोष्ठी का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग अल्मोड़ा द्वारा महिला गोष्ठी का आयोजन नगर प्रमुख अजय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। विकासभवन में आयोजित गोष्ठी में शामिल हुई महिलाओं ने महिला अधिकारों, कर्तव्यों, समानता आदि के बारे में अपने अपने विचार रखे। इस आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। गोष्ठी में सहकारी बैंक की प्रबंधक श्वेता उपाध्याय, प्रवक्ता दीपा गुप्ता, डॉ विद्या कर्नाटक, कंचना तिवारी आदि ने अपने विचार रखे तथा महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, समानता को बढ़ाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मेयर अजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय दिवस की सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं को सशक्त करने एवं उनके अधिकारों में वृद्धि करने वाली प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। यह दिवस महिलाओं के समूचे विकास का भी द्योतक है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास एवं इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए सरकार भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रही है।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका गृह बख की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन करुणा टम्टा ने किया।
यहां मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।