Almora News:पूर्व श्रेत्र पंचायत सदस्य विनीत सिंह बोरा ने विकासखंड लमगड़ा में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सौंपा पत्र

0
ख़बर शेयर करें -

सेवा में

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

जिला – अल्मोडा

मडोदय

आज आपको पत्र देने का कारण यह है कि विकासखण्ड लमगडा में मनरेगा के तहत जो फलदार वृक्ष बाँटे गये जिस्का नर्सरी में मूल्य २००रू० बताया गया है वो विकासखण्ड लमगडा में २००० रू० के दिए गए। साथ ही विकासखण्ड लमगड़ा की १०३ ग्रामसभाओं में इन वृक्षों को लगाने का

दावा भी किया गया. जो घरातल में कहीं नहीं दिखाई दिए। साथ ही जब तक हमारा कार्यकाल (२०१९ २०२४)  रहा. जितना भी फंड सरकार द्वारा आवंटित किया गया उसकी जा भी क्षत्रपंचायत निध बाटी गयी॰ उसकी नही कोई जानकारी दी गयी और न ही समान रूप से बॉटा गया। साथ ही क्षेत्र में विकासखण्ड के माध्यम से लगायी गयी सोलर लाइट जिसका बाजार मूल्य ७००० है वो १८५०० रू० में में लगायी गयी। स्वच्छ भारत मिशन क तहत लगाये गये कूड़ादान. जिसका वास्तविक मूल्य १२००० रू० है वो ३५००० रू० में लगाये गये हैं| इस प्रकार विकासखण्ड लमगडा़ पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है|

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

अतः महादय से निवेदन है कि कपया करक इसक लिए जांच कर विकासखण्ड लमगड़ा में हुए इस ग्रष्टाचार को उजागर किया जाऐ।

पूर्व क्षे०पंo सदस्य

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

विनीत सिंह बोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *