अल्मोड़ा दुग्ध क्रय मूल्य दो रूपये लीटर बढ़ाया जाय दुग्ध उत्पादक

ख़बर शेयर करें -

 

 

यहां दुग्ध उत्पादकों के एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष दुग्ध संघ अल्मोड़ा, प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा,सहायक निदेशक डेरी विकास से मुलाकात कर दुग्ध क्रय मूल्य दो रूपये लीटर बढ़ाये जाने, पशु आहार की समय से आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने,

 

 

दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन व पशु आहार अनुदान प्रतिमाह भुगतान करने के साथ साथ दुग्ध मूल्य भुगतान दो दो माह बिलंब से किये जाने पर चिंता ब्यक्त करते हुए प्रतिमाह भुगतान करने की ब्यवश्था सुनिश्चित करने की मांग की,इसी संबंध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा को लिखे पत्र में दुग्ध संघ अल्मोड़ा को पशु चिकित्सा मद में जिला योजना से धनराशि न दिये जाने

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की विधानसभा में 11 राज्यों की महिला आजीविका का सरस मेला मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ

 

 

 

 

से पशुपालकों को बाजार से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर होने का हवाला देते हुए कहा है, कि इस वर्ष जनपद में फैली विभिन्न विमारियों के चलते पशु मृत्यु दर में भारी वृद्धि हुई है तथा दुग्ध उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसलिए दुग्ध संघ अल्मोड़ा को जिला योजना से पशु चिकित्सा अनुदान मांग के अनुरूप दिये जाने की मांग की है, दुग्ध उत्पादकों ने जिला योजना मद से हेड लोड अनुदान एक रूपये प्रतिलीटर प्रति किलोमीटर दिये जाने की मांग भी की है इसी क्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखंड, दुग्ध विकास मंत्री उत्तराखंड शासन को भी पत्र भेजते हुए सरकार द्वारा अपनी स्वयं की घोषणा को मूर्तरूप देते हुए दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन 6रूपये लीटर दिये जाने

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला नवरात्र में चलेगा नारी शक्ति उत्सव

 

 

 

तथा सचिव मानदेय अनुदान एक रूपये लीटर किये जाने की मांग भी की गयी है ।शासन को लिखे पत्र में दुग्ध समितियों की प्रवंध कमिटियों को स्थिरता प्रदान करने हेतु प्रवंध कमेटी सदस्यों की अर्हता संबंधी नियमों में परिवर्तन की भी मांग की गयी है। शिष्ट मंडल ने मांगों पर 15दिनों के भीतर कार्यवाही न होने की स्थिति में आन्दोलनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी भी दी है। शिष्टमंडल में आनन्द सिंह विष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, त्रिभुवन तिवारी, शिवराज बनौला कैलाश चन्द्र पान्डे आदि सम्मिलित थे

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments