अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज हो रहा है सफेद हाथी साबित -संजय पांडे

ख़बर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज एक सफेद हाथी बन गया है , यह मेड़िकल कालेज तो बन गया पर अवस्थापना सुविधाओं का अभाव छात्रव रोगियों को भी बुनियदि जरूरतों के लिये तरसने को बाध्य कर रही है।

 

 

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्ड़े ने कहा कि जनपद के किसी भी जिला स्तरीय चकित्सालय को तो छोड़िये,जिले के सबसे बड़े मेड़िकल कालेज मे भी ईको जांच, एम.आर. आई. मशीन व ब्लड़ बैक नही है,मरीजों को ब्लड लेने के लिये जिला चिकित्सालय पर निर्भर रहना पड़ता है, कोविड काल में शुरू किए गए ऑक्सीजन प्लांट का लाभ भी आम जन मानस को नही मिल रहा है

 

 

 

 

 

सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट तो लग दिया पर एक और उपकरण बूस्टर नही लगा है,जिसके द्वारा सिलिंडरों को रिफिल किया जाता है यदि ये उपकरण लग जाता तो लोगो को हल्द्वानी के चक्कर नही काटने पड़ते जस विषय पर पिछले दिनों जिला अधिकारी महोदया से बात भी की थी और लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भी दिया था,जिलाधिकारी की ओर से बताया गया था कि यह पर बूस्टर लगाने की कार्यवाही जल्दी ही होगी पर अभी तक कुछ भी नही हुआ इसलिए जनता की समस्या को देखते हुए एक जन शिकायत मुख्यमंत्री जी के कार्यालय में भी डाली गई है,

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना ने ली ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा की जल्दी ही वे इस पर एक जनजागरूकता अभियान भी चलाएंगे, एक तरफ सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्तियां कर रही है, किन्तु , संसाधनों व उपकरणों के अभाव में उनकी प्रतिभाये भी कुन्द हो रही है , एक तरफ जहाँ कॉलेज प्रशासन के पास जरूरी मशीनों के लिए बजट नही है वही दूसरी तरफ फर्नीचर व गैर जरूरी चीजों पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है,मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद लोगो को उम्मीदें थी अब उन्हें इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट है

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के साथ विधायकों ने कुछ इस तरह मनाया लोकपर्व फूलदेई

 

 

 

 

 

आज ये केवल रेफर सेंटर बन कर रह गया है, संस्थान में बहुत अनुभवी डॉक्टर है जो कि आवश्यक उपकरणों के अभाव में अपनी सेवाओं का लाभ स्थानीय जनता को नही दे पा रहे है, अत: सरकार जिन विभागों में उपकरण है वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती तथा जहां चिकित्सक है वहां उपकरणों की ब्यवस्था करें,सरकार को मेडिकल कॉलेज शुरू करने से पहले बुनियादी सुविधाओं को जुटाना चाहिए,साथ ही मेडिकल काउंसिल को भी मान्यता देने से पहले सभी पहलुओं की जांच करनी चाहिए जिससे कि छात्र,छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो वो एक योग्य डॉक्टर बन कर अपने देश की सेवा कर सके।

 

 

 

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments