अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध रूप से डाली जा रही है मिट्टी, पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को करना पड़ा रहा दिक्कतों का सामना
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में धड़ल्ले से मिट्टी डाली जा रही हैं। करबला समेत इसके आसपास जगह-जगह मिट्टी का ढेर लग गया है। इस मार्ग से गुजरने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों को आगमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है, कि अधिकारी इसी मार्ग से अपने दफ्तरों व आवासों को आवागमन करते हैं। लेकिन अधिकारियों की नजर मिट्टी के टीलों पर नहीं जाती।
🔹मिट्टी फेंके जाने से दुर्घटना का बना हुआ खतरा
दरअसल, पिछले कई समय से करबला तिराहे के पास कुछ लोग सड़क में ही मिट्टी फेंक रहे हैं। सड़क किनारे फेंकी गई मिट्टी हादसे को दावत दे रही है। वहीं ठीक मोड़ों पर मिट्टी फेंके जाने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पिछले वर्ष प्रशासन ने करबला, एचएम व लोधिया के जंगल में फेंकी गई मिट्टी के ढेरों को जेसीबी मशीन से हटा कर सड़क साफ करवाई थी। यहां तक की चेतावनी के नाम पर जगह-जगह बोर्ड लगाया गया है। जिसमें मिट्टी नहीं फेंकने की हिदायत दी गई है। लेकिन फिर भी मिट्टी बीच सड़क में डाली जा रही है।
🔹रात के समय डाली जा रही मिट्टी
नगर के कई हिस्सों में इन दिनों निजी समेत सरकारी भवन निर्माण के कार्य चल रहे हैं। साथ ही कई स्थानों पर भवन निर्माण के लिए भूमि की कटिंग की जा रही है। जिसकी मिट्टी को अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के करबला तिराहे के पास फेंका जा रहा है। साथ ही भवन निर्माण में बची अनुपयोगी सामग्री को भी इन्हीं जंगलों की भेंट चढ़ाया जा रहा है। जिससे हाईवे में दुर्घटना का खतरा होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है।