अल्मोड़ा: बुजुर्ग महिला पर हमला करने वाले गुलदार पर रखी जाएगी नजर, लगाए गए ट्रैप कैमरा
यहां ताड़ीखेत के सिंगोली गांव में बीते मंगलवार को तेंदुए ने 65 वर्षीय महिला को घायल किया था। जिसके बाद क्षेत्र में ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं।
🔹लोगों से की यह अपील
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि वन विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में ट्रैप कैमरा स्थापित किए। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कहा कि तेंदुए को कैमरे की मदद से ट्रैप किया जाएगा। इसके बाद उसे पकड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी। कहा कि टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने रात में ग्रामीणों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है