Almora : अस्पताल में कड़े निर्देशों के बाद भी डॉक्टर मरीजों को लिख रहे बाहर की दवाईयां

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में डॉक्टर को कड़े निर्देशों के बाद भी डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवा लिख रहे हैं। यह दवाए मेडिकल स्टोर पर ऊँचे दामों में उपलबब्ध है जिसकी वजह से गरीब वर्ग के मरीजों पर बहित ज़्यादा आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
यहां तक की डॉक्टर की लिखी हुए बहुत सी दवाएं जनऔषधि केंद्र में भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ज़्यादातर मरीजों के पर्चे में एक या दो दवाएं बाहर की लिखी गई थी। लोग दवा काउंटर से कुछ सरकारी दवाएं लेने के बाद पर्चें में लिखी अन्य दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर का पता पूछते नजर आ रहे थे।
जिसकी वजह से मरीजों के लिए परेशानी बढ़ गई है। बाहरी दवाएं खरीदने में खासतौर पर गरीब वर्ग के मरीजों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।साथ मरीजों मे इसको बात को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
हालांकि कई दवाएं अस्पताल के दवा काउंटर से ही मरीजों को उपलब्ध हो रही हैं। लोगों ने अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।