अल्मोड़ा :सेल्फी लेने के दौरान तालाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड में ममेरे भाई की शादी में शामिल होने आए लालकुआं बिंदुखत्ता के एक युवक की गधेरे में बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह जंगल में काफल लेने गया था। इस दौरान सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया।
🔹लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मूल रूप से लमगड़ा के डोल और हाल निवासी लालकुआं के बिंदुखत्ता,नैनीताल के भीम सिंह फर्त्याल का बेटा कृष्णा (19) एक जून को होने वाली ममेरे भाई की शादी में शामिल होने अपने ननिहाल लमगड़ा के गौलीमहर आया था। मंगलवार सुबह वह गांव के ही कुछ युवकों के साथ जंगल में चला गया। इस दौरान सभी ग्राम पंचायत सिरसौड़ा के तोक धारीरौ के गधेरे में बने तालाब पहुंचे वहां हादसा हो गया। जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थीं वहां भी मातम पसरा है।
🔹ममेरे भाई की शादी को लेकर उत्साहित था
कृष्णा सिंह फर्त्याल को एक जून को ममेरे भाई की शादी में शामिल होना था। 29 मई को बड़े मामा के बेटे का जन्मदिन था इसलिए वह चार दिन पहले ही बहन आरती के साथ ननिहाल पहुंच गया। उसने ममेरे भाई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अब वह ममेरे भाई की शादी के लिए उत्साहित था। कृष्णा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। अब मां बेसुध है तो पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बड़े भाई और बहन का रो-रोक बुरा हाल है।