अल्मोड़ा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने की अल्मोड़ा शहर के होटलों की आकस्मिक चैकिंग

0
ख़बर शेयर करें -

 

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अनैतिक व्यापार,बाल विवाह रोकथाम,बाल श्रम,सत्यापन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में म0उ0नि0 बरखा कन्याल प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अल्मोड़ा द्वारा

 

 

अल्मोड़ा शहर के विभिन्न होटलों में आकस्मिक चैकिंग की गई ।होटल संचालको व होटल मालिकों को होटल में अतिथियों को ठहराने से पहले पहचान पत्र लेकर रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

 

होटलों में काम करने वालो का सत्यापन कराने, बाल श्रम ना लेने हेतु निर्देशित किया गया । चैकिंग के दौरान कोई भी अनियमितता नही पाई गई ।

 

 

इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा शहर में लोगों को मानव तस्करी, बाल श्रम के विरुद्ध व अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अपराधों के प्रति जागरुक किया गया उत्तराखण्ड पुलिस के सहायता एपों की जानकारी देकर डाउनलोड भी करवाये गये व हेल्प लाईन नम्बरों साईबर सुरक्षा 1930 ,महिला हेल्प लाईन न0 1090 व डायल 112 आदि हेल्प लाईन न0 की जानकारी दी गई

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *