अल्मोड़ा:नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे बिजली कर्मियों का महिलाओं ने किया विरोध, वापस लौटी टीम

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। नगर के धारानौला में नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंची यूपीसीएल की टीम को देखकर महिलाएं आक्रोशित हो गई। उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। कहा कि पहले से यहां लगे दो ट्रांसफार्मर से लगातार चिंगारी उठ रही हैं जिससे खतरा बना है। 

ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए बनी दीवार क्षतिग्रस्त है। ऐसे में नया ट्रांसफार्मर लगाकर खतरे को बढ़ाया जा रहा है। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए टीम को बैरंग लौटना पड़ा। 

धारानौला क्षेत्र में यूपीसीएल कर्मी शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे। टीम को देखते हुए स्थानीय महिलाएं मौके पर पहुंची और हंगामा करने लगीं। लता तिवारी ने कहा कि इस स्थान पर पहले से लगे दो ट्रांसफार्मर खतरा बने हैं। इनसे लगातार चिंगारी उठ रही हैं। ट्रांसफार्मर के पास बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है जो कभी भी गिर सकती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोग कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। 

कहा कि पहले यहां मजबूत सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के साथ ही ट्रांसफार्मर से उठने वाले चिंगारी को बंद करना चाहिए। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए कर्मियों को बिना ट्रांसफार्मर लगाए लौटना पड़ा। वहीं यूपीसीएल के ईई कन्हैया मिश्रा ने कहा कि लोड बढ़ने से यहां कई बार फ्यूज उड़ जाते हैं जिससे बिजली गुल हो रही है। ऐसे में यहां 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना है लेकिन महिलाओं के विरोध के बाद टीम को लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *