अल्मोड़ा:सड़क सुरक्षा तंत्र को प्रभावी बनाते हुए अल्मोड़ा के मुख्य चौराहों पर लगेंगे साइन बोर्ड-डीएम विनीत तोमर

अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से काम करना होगा। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रश बैरियर लगाने होंगे। यह बात सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम विनीत तोमर ने मंगलवार को कही।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
🔹यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता दिखानी होगी। सभी को मिलकर शून्य दुर्घटना विजन के साथ काम करना होगा। उन्होंने दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच समय से पूरी कर इसे पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
🔹यह लोग रहे मौजूद
उन्होंने सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्थाओं को शहर के मुख्य चौराहों पर स्थानों के नाम के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे पर्यटकों को सुविधा होगी। बैठक में सीओ ओशिन जोशी, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, लोनिवि के केसी आर्य, आरटीओ गुरुदेव सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।