अल्मोड़ा:डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तहत एक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में सांसद कार्यालय शैलेश होटल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के स्मृति दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजीव गुरूरानी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विद्वान अधिवक्ता व राष्ट्रभक्त थे उन्होंने आजादी के बाद गठित तत्कालीन सरकार से इस्तीफा देकर 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की और वह भारतीय जन संघ के प्रथम अध्यक्ष चुने गए उन्होंने तत्कालीन सरकार की कश्मीर व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान नहीं हो सकते तथा इसके लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया और अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान उन्हें नजरबंद कर लिया गया और 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई लेकिन उनकी मृत्यु के बाद भी उनका कश्मीर विचार जिंदा रहा और 2019 में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर उनके सपनों को पूरा किया विचार गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी रणजीत सिंह भंडारी आदि ने भी संबोधित किया।
विचार गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री मनोज जोशी अर्जुन बिष्ट ने किया इसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत आज बद्रेश्वर शक्तिकेंद्र में शैलेश होटल से चौहानपाटा तक जनसंपर्क कर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई आज के कार्यक्रम मैं पूर्व राज्यमंत्री गोविंद पिलखवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन ललित लटवाल, राजीव गुरुरानी,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट कैलाश गुरुरानी रणजीत भंडारी,बीना नयाल,मीना भेसोड़ा, महेश बिष्ट, जगत तिवारी,अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, लीला बोरा लीला बोरा महेश नयाल,विनीत बिष्ट,सौरव वर्मा,नरेंद्र बिष्ट,चंदन रावत, चंद्रा जोशी,अजय वर्मा आशीष गुरुरानी,रमेश मेर,दिशांत पवार,अशोक गोस्वामी,मीना नेगी,प्रेमा रावत,चंदन बहुगुणा,पारस कांडपाल,ललित मिश्रा,धर्मवीर आर्य,पंकज जोशी,आदि लोग उपस्थित रहे