अल्मोड़ा:जिला महिला अस्पताल गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड मशीन ठप,बाहर से कराने को मजबूर मरीज
अल्मोड़ा। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधर पा रहीं हैं जिसकी मार मरीजों के साथ ही गर्भवतियों को भी सहनी पड़ रही हैं। जिला महिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर रहने के कारण शुक्रवार को वहां अल्ट्रासाउंड ठप रहे जिससे गर्भवतियों और अन्य महिला मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।
🔹मजबूरी में दूर जाकर जिला अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाउंड जांच कराई
महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट शुक्रवार को अवकाश पर रहे। उनके कक्ष में ताले लटके रहे और अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पहुंची गर्भवतियों और अन्य मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी जबकि यहां रोज दूरदराज से 30 से अधिक गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचतीं हैं लेकिन शुक्रवार को घंटों इंतजार के बाद भी अल्ट्रासाउंड कक्ष के ताले नहीं खुले तो उन्हें मजबूर होकर अन्य अस्पतालों में जाना पड़ा।
🔹अल्ट्रासाउंड के लिए करना पड़ेगा दो दिन का इंतजार
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रेडियोलॉजिस्ट शनिवार तक अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में यहां अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो सकेगी। इसके लिए गर्भवतियों और अन्य महिला मरीजों को सोमवार तक का इंतजार करना होगा।
रेडियोलॉजिस्ट दो दिन के अवकाश पर हैं। गर्भवतियों के लिए जिला सीएमएस डॉ. प्रीति पंत ने बताया अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा की गई है। उनके अवकाश से लौटते ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।