अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट जारी, सीएम धामी की बड़ायी सुरक्षा

उत्तराखंड से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है उत्तराखंड में अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा दो गुनी कर दी गयी है साथ ही उनसे मुलाकत करने वाले लोगो का सघन सत्यापन भी किया जाएगा।
इसके साथी ही यदि किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मीडियाकर्मियों भी शामिल होते है तो कवरेज करने के लिए कार्यक्रम पर आने वाले मीडियाकर्मियों की भी कई स्तरों पर चेकिंग की जाएगी। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश में हुए हत्याकांड के बाद से उत्तराखंड में भी पुलिस पूरी पूरी सतर्कता बरतती हुई नज़र आ रही है।
इसी बीच मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर रविवार को इंटेलीजेंस ने भी एक अलर्ट प्रशासन और मुख्यमंत्री सुरक्षा विभाग को दिया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को बढ़ाने की सिफारिश की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री को जेड प्लस सिक्योरिटी भी प्रदान की गयी है।