नगर व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट यूनियन के मध्य पार्किंग को लेकर बनी सहमति
अल्मोड़ा: नगर व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट यूनियन के मध्य शिखर तिराहे पर लोडिंग अनलोडिंग को लेकर चर्चा की गई। जिसमे प्रशासन से हुई वार्ता के संबंध में सभी को अवगत कराया गया । और सभी के संज्ञान में लाया गया की शिखर तिराहे को छोड़कर पूरे शहर में सुबह 9 से 12 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग नही की जाएगी, क्योंकि इस समय नगर में भारी जाम की समस्या होती है जिसको देखते हुए सभी यातायात को सुगम बनाने के लिए सहयोग करेंगे और सभी से आग्रह किया की इसमें अपना सहयोग प्रदान करे। बैठक मे तय किया गया की वाहन स्वामी अपने ट्रकों और पिकअप की जिम्मेदारी ले और लोडिंग अनलोडिंग के समय एक दूसरे के सहयोग से वाहनों की सीमा और समय सीमा का ध्यान रखते हुए काम करें । शिखर तिराहे मे जो अनुमति 4 ट्रकों की पहले से है वो यथावत रहेगी चाहें 4 ट्रक 4 पिकअप की यहां पर लोडिंग अनलोडिंग सुचारू रहेगी ,। लोडिंग अनलोडिंग से यातायात बाधित ना हो , इस पर भी विचार किया गया, और यातायात प्रभारी से निवेदन किया गया, कि ट्रक पार्किंग की जगह पर कोई भी कार या बाइक खड़ी होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह , उपाध्यक्ष प्रतेश कुमार पांडे,उपसचिव राहुल बिष्ट ,उपसचिव अमन नज्जौन, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष दिनेश साह, सचिव हरीश जोशी , उपाध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी ,मोहन लाल साह, फहीम खान, प्रकाश चंद्र सनवाल, राजीव भसीन ,विनोद कुमार ,दिनेश चंद्र साह, ,गोपाल सिंह , चनी राम ,देवीलाल साह,शहबाज अहमद, करन पांडे ,हरीश चंद्र जोशी आदि लोग उपस्थित थे।