Uttarakhand News:एडवेंचर-वेलनेस टूरिज्म से वैश्विक पर्यटन स्थल बनेगा उत्तराखंड-सीएम पुष्कर सिंह

ख़बर शेयर करें -

विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले समय में वैश्विक पर्यटन स्थल बनेगा।खास तौर पर एडवेंचर और वेलनेस टूरिज्म के क्षेत्र में राज्य नई पहचान बनाएगा।

🔹पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना 

सीएम ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में कहा कि रोड और एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से उत्तराखंड में पर्यटन को गति मिलेगी।यह उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है।

🔹पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के लिए किये जा रहे कार्य 

उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से पहाड़ पर रेल का सपना पूरा होने जा रहा है। राज्य में होमस्टे को और बढ़ावा दिया जा रहा हैं. इससे ग्रामीण पर्यटन तथा आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी।सीएम ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड के विकास और रोजगार दोनों का आधार है। पर्यटन स्थल हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सभ्यताओं के प्रतीक तथा पहचान भी हैं। दिव्यता एवं आध्यात्मिक अनुभूति के केंद्र उत्तराखंड में पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार नए पर्यटन स्थल विकसित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत प्रत्याशी अमन बिरोरिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने किया क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क

🔹लंदन में निवेशकों को उत्तराखंड आने का निमंत्रण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में निवेशकों के साथ बैठक के दौरान उन्हें उत्तराखंड आने और वहां निवेश का निमंत्रण दिया। निवेशकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में यूरोप समेत तमाम देशों में ऑर्गेनिक उत्पादों की विशेष मांग हैं, जिसके लिए उत्तराखंड की कृषि और जलवायु सर्वोत्तम है।उन्होंने कहा कि दिसंबर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तराखंड के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाया जा सकेगा।सीएम ने कहा-सरकार का लक्ष्य है कि पूरी दुनिया से निवेशक उत्तराखंड का रुख करें, ताकि यहां औद्योगिक गतिविधियों को और रफ्तार मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। धामी ने बताया कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में दो नए शहर बसाने की संकल्पना पर भी कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट किया जारी