बड़ी खबर :बजरंग बली के जन्मोत्सव पर यहाँ भक्तो ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, 1600 श्रद्धालुओं ने किया 16 करोड़ हरि नाम जप
हल्द्वानी। 6 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ स्थित श्रीनित्यानंद पाद गौ धाम आश्रम में भी हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर विराट कार्यक्रम किया गया, जहां करीब 1600 भक्तों द्वारा 16 करोड़ बार हरिनाम का जप किया गया। ये नजारा अपने आप में बेहद अद्भुत रहा।इस कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में भक्तों ने हरि नाम जपने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।सुबह से देर शाम तक चले हरि नाम कार्यक्रम में भक्तों ने भाग लिया।भगवान हनुमान के विशाल प्रतिमा के सामने भक्तों ने हरि नाम का जप कर भगवान हनुमान को प्रसन्न कर विश्वकल्याण और अपनी मनोकामना की प्रार्थना की।
हनुमान जयंती पर बना अद्भुत रिकॉर्ड बना
इस अवसर पर गौ धाम के संचालक श्रीरामेश्वर दास प्रभु जी महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पहली बार उत्तराखंड में इतना बड़ा भव्य कार्यक्रम किया गया है, जहां करीब 1600 भक्तों ने सामूहिक रूप से 16 करोड़ हरिनाम का जप किया। उन्होंने कहा कि हरि नाम कार्यक्रम भगवान श्रीहनुमान के लिए भेंट स्वरूप प्रस्तुत किया गया है. प्रत्येक भक्त द्वारा एक लाख बार हरिनाम का जप किया किया।हरि नाम जपने वाले भक्तों को हरिनाम की 16 मालाएं दी गई थीं, जिससे भक्तों ने हरि नाम का जप किया।
गौ धाम आश्रम में हुआ आयोजन
आश्रम के महाराज रामेश्वर दास प्रभु ने बताया कि भगवान हनुमान को श्रीराम का नाम सबसे प्रिय है, जिसको देखते हुए हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर ये भव्य कार्यक्रम किया गया
उन्होंने कहा कि लोक कल्याण, विश्व कल्याण, विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से हरि नाम का आयोजन किया गया जो अपने आप में अनोखा है और भगवान हनुमान को पसंद करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम पहली बार आयोजन किया गया है।
16 करोड़ हरि नाम जप किया गया
महाराज श्रीरामेश्वर दास ने कहा कि हरि नाम महामंत्र के जाप करने से प्रभु श्रीराम और माता जानकी और शेषनाग अवतार लक्ष्मण की कृपा सदैव भक्तों पर बनी रहती है।इस महामंत्र के जाप करने से लोक कल्याण और विश्व में शांति प्राप्ति होगी। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम के बाद देर शाम भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे जिन्होंने हरि नाम का जप किया। गौरतलब है कि गौ धाम आश्रम कुमाऊं का सबसे बड़ा गौ सेवा आश्रम है जहां 1500 से अधिक निराश्रित गोवंश को आश्रय दिया जा रहा है।