नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा घायल

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । 

जाने मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  मंगलवार देर रात नैनीताल मार्ग आम पड़ाव के समीप पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया,जिसमें डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, मृतक युवक की पहचान कोटद्वार निवासी आशीष के रूप में हुई है। जबकि हादसे में पौड़ी गढ़वाल निवासी हरीश चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Alert :-मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वानुमान किया जारी अब इतने दिन रहेगी बारिश

पुलिस मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रहे थे। पड़ाव क्षेत्र में दोनों युवक सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज ज्योलीकोट नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पिकअप चालक फरार चल रहा है।जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण फिर से जारी, रोजाना औसतन हो रहे इतने रजिस्‍ट्रेशन

 

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments