नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, 50 मीटर गहरी खाई में नीचे गिरा ट्राला, 20 वर्षीय युवक की मौत ,चालक घायल

नैनीताल।नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकास खंड में पोकलैंड मशीन लेकर जा रहे एक 12 टायर वाले ट्राला के नीचे दबकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि ट्राला का चालक घायल हो गया।
दुर्घटना का पता रविवार सुबह पता चला
बेतालघाट के थाना प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है। अलबत्ता सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वह राजस्व पुलिस को सूचित कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां घोड़िया हल्सो के समीप एक 12 टायर वाला ट्राला ट्रक यूके04सीए-5679 पुरौली गधेरे के पास सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ मिला।
ट्राला के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था, जबकि ट्राला का चालक सड़क पर मिला। उसके हाथ-कोहनी में चोट थी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्राला के नीचे दबे युवक को किसी तरह से बाहर निकाला। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसकी पहचान विक्की पुत्र चुरामन निवासी ग्राम मुड़िया हाफिज पोस्ट धोरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के रूप में हुई। यह साफ नहीं है कि वह ट्राला का परिचालक था अथवा नहीं। चालक की पहचान हल्दूचौड़ निवासी 42 वर्षीय चालक सूरज सिंह पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को पता चला है कि ट्राला बेतालघाट के रोपा मार्ग में काम कर रही पोकलैंड मशीन को लेकर खैरना की ओर आ रहा था, लेकिन चालक रास्ता भटक कर संकरे घोड़िया हल्सो गांव के मोटर मार्ग में चला गया। रात्रि होने के कारण वह मार्ग संकरा होने के कारण पलट गया होगा। राजस्व पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल जिला मुख्यालय भेज दिया है।