नामिक ग्लेशियर की यात्रा से लौटा साहसिक दल,पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पांच दिवसीय कार्यक्रम किया गया था आयोजित

0
ख़बर शेयर करें -

नामिक ग्लेशियर के लिए गया साहसिक दल यात्रा करके लौट आया है। वंदे मातरम ग्रुप द्वारा पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द डोइज ग्रुप और लीती होम स्टे कैंपिंग ऐंड ट्रैकिंग के सहयोग से पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

🔹ट्रैकर्स ने विद्यार्थियों को अलग अलग विषयों की जानकारी दी 

भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों और काशी बनारस से एक जून को हल्द्वानी से ट्रैकर्स लीती को रवाना हुए। यहां लीती के चार होम स्टे में उनको ठहराया गया। दो जून को लीती स्थित आलू और कीवी के खेतों में गए। जिसके बाद बागेश्वर के अंतिम गांव गोगिना में मशकबीन से सभी का स्वागत हुआ। हाईस्कूल गोगिना ने हस्तनिर्मित रिंगाल के बैज लगाकर स्वागत किया। जिसके बाद सभी ट्रैकर्स ने विद्यार्थियों को अलग अलग विषयों की जानकारी दी। 

🔹स्थानीय महिलाओं द्वारा झोड़ा चांचरी की प्रस्तुति दी 

दोपहर के बाद गोगिना से पिथौरागढ़ के अंतिम गांव नामिक गए। तीन जून को नामिक गाँव से नामिक गलेशियर बेस कैंप और बेस कैंप से वापस नामिक गांव तक 22 किलोमीटर का ट्रैक किया। चार जून को नामिक गांव भ्रमण किया और नामिक गांव से वापस गोगिना तक चार किलोमीटर ट्रैक किया और सभी ट्रैकर्स ने रास्ते में कूड़ा साफ़ किया। गोगिना से लीती के बीच स्थित घराट और ट्राउड मछली के तालाबों का भ्रमण किया। चार जून की शाम को लीती की स्थानीय महिलाओं द्वारा झोड़ा चांचरी की प्रस्तुति दी और सभी ट्रैकर्स ने इसमें सहभागिता की। पांच जून को सभी ट्रैकर्स ने नाश्ता के बाद वहां के स्थानीय उत्पाद कीवी जूस, कीवी जैम ख़रीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *