उत्तराखंड के इस जनपद में बड़ी घटना एक ही परिवार के 3 लोगों के शव बरामद इलाके में मचा हड़कंप

देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक घर से एक ही परिवार के 3 लोगों के शव बरामद किए गए जिससे इलाके में हड़कंप मच गया____ बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले
एक परिवार में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली_____ मृतका का पति सेलाकुई में स्थित एक फार्मा कंपनी में काम किया करता है जिसकी आर्थिकी भी आत्महत्या की एक वजह बताई जा रही है_____ फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है घटनास्थल पर पहुंचे देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का दिखाई दे रहा है
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घर के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है एसएसपी देहरादून का कहना है कि परिवार पर आर्थिक बोझ होने के कारण तीनों के आत्महत्या की बात सामने आ रही है फिलहाल तथ्यों को खंगाला जा रहा है______










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें