Big news गैस कनेक्‍शन वालों के ल‍िए एक बड़ी खुशखबरी मोदी सरकार अब फिर मिलेगी एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी

ख़बर शेयर करें -

मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद अध‍िकतर घरों में गैस का कनेक्‍शन है. गैस कनेक्‍शन रखने वालों के ल‍िए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. खबर है क‍ि सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी फ‍िर से शुरू की जा सकती है.

 

 

 

 

 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी (Energy Transition Committee) की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलेंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार इस पर जल्‍द फैसला ले सकती है.र‍िपोर्ट में यह भी बताया गया क‍ि एलपीजी महंगी होने के कारण देश के 85 प्रत‍िशत घर खाना पकाने के लिए एलपीजी का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे.

 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking केन्द्र सरकार ने 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द डेढ़ सौ रडार पर

 

 

 

 

 

आपको बता दें कोरोना काल से पहले सरकार की तरफ से सालाना 12 स‍िलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी. लेक‍िन अब आठ स‍िलेंडर पर एलपीजी सब्सिडी देने की बात कही जा रही है. सब्सिडी वाले एलपीजी स‍िलेंडर की संख्‍या घटाने से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की कुल रकम में 13 से 15 प्रत‍िशत की कमी आएगी.आमतौर पर माना जाता है क‍ि एक घर में खाना पकाने के ल‍िए सालाना आठ स‍िलेंडर की जरूरत होती है. रिपोर्ट में संपन्‍न लोगों की तरफ से पहले की तरह सब्सिडी छोड़ने की बात कही गई है.

 

यह भी पढ़ें 👉  नामिक ग्लेशियर की यात्रा से लौटा साहसिक दल,पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पांच दिवसीय कार्यक्रम किया गया था आयोजित

 

 

 

 

इसके अलावा यह भी कहा गया क‍ि यद‍ि कोई पर‍िवार हर सला तीन स‍िलेंडर की खपत करता है तो उन्‍हें चार से सात सिलेंडर लेने वालों के मुकाबले ज्‍यादा सब्सिडी दी जाएगी. आपको बता दें अभी भी देश में तीन चौथाई पर‍िवारों के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है. इन पर‍िवारों की हर महीने आमदनी 10,000 रुपये से भी कम है.

Sorese by social media

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments