कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को स्वर्णिम कामयाबी हासिल हुई MirabaiChanu ने जीता पहला गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को स्वर्णिम कामयाबी हासिल हुई , मीराबाई चानू ने रच दिया इतिहास, कॉमनवेल्थ 2022 में भारत के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल
कौमन बैल्थ गेम मे मीरा वाई चानू ने आज 2022का पहला गोल्ड मैडिल भारत की झौली मे डाला । उन्हे यह मैडल 44किलो भार वर्ग मे मिला , इस वर्ष कौमन बैल्थ गेम इग्लैन्ड़ मे हो रहे है । कौमन बैल्थ देशो मे वे देश शामिल है जो कभी ब्रिट्रिस सामाज्य मे शामिल थे किन्तु अब आजाद है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से राष्ट्रमंडल खेलों की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने पर #MirabaiChanu जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
यह आपके कठिन परिश्रम एवं खेल के प्रति एकाग्रता का प्रतिफल है। आपकी इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली उपलब्धि पर सभी राष्ट्रवासी गौरवान्वित हैं।
goldmedal
CommonwealthGames2022